इकिगाई पुस्तक एक जापानी अवधारणा है इस पुस्तक को हेक्टर गर्शिया और फ्रनकेसे मिरलेस नाम के दो लेखकों द्वारा लिखी गई है Ikigai Book Hindi PDF Download कर सकतें हैं आप यहाँ से डाउनलोड करने के साथ इस वेबसाइट पर पद भी सकते हैं ।
इकिगाई पुस्तक रिव्यू हिन्दी में
जापान में एक ओकिनावा नाम का द्वीप है वहां रहेने वाले लोग औसतन सौ सालों तक अपनी खुशाली जिंदगी जीते हैं और इन सब का सबसे बड़ा कारण है इकिगाई सूत्र, इकिगाई का अर्थ है जीने की वजह आप जिंदगी में क्या करने वाले हैं यानि आपका उद्देशय क्या है अगर इंसान अपने उद्देश्य की जगह किसी और काम को करता है तो उसका उसमें मन नहीं लगता, वह अनेक चिंताओं और तनाव से घिरा राहत है
दुनिया में कोई भी इंसान इकिगाई सूत्र को इस्तेमाल कर उसकी अपने मकसद को खोजने में मदद ले सकता है, और इकिगाई के सूत्र को अपनी दिनचर्या में अपनाकर अपनी जिंदगी को एक सही रास्ते की तरफ मोड सकते हैं, इंसान को आत्मनिर्भर बनने के लिए फैसला लेने ही पड़ता है और फैसला वीचार से लिया जाता है यह जानना हर किसी के लिए काफी जरूरी है की विचार से वाणी बनती है और वाणी से कर्म और कर्म से आदत बनती है और आदत से चरित्र और चरित्र से भाग्य, इकिगाई पुस्तक की मदद से आप अपने विचारों को ताकतवर बना सकतें है और इसी के साथ और भी बहुत कुछ कर सकतें है, Ikigai Book Hindi PDF Download आप इस वेबसाईट से बिल्कुल मुफ़्त मैं कर सकतें हैं ।
इकिगाई पुस्तक in Hindi
Book Title: | इकिगाई |
PDF Name: | इकिगाई पुस्तक हिन्दी PDF |
Written By: | हेक्टर गर्शिया, फ्रनकेसे मिरलेस |
Language: | हिन्दी |
Free PDF Link: | Available |
इकिगाई पुस्तक हिन्दी सारांश
एक आम इंसान आतमनिर्भर बनने के लिए यह पता होना अति आवश्यक है कि वह उसके लिए क्या काम करने वाला हैं, किसी से सलाह लेने पर यह सुनने को मिल सकता की वो काम करो जिसमे कमाई जायदा हो तो कोई कहेगा कि जो तुम्हें अच्छा लगता है वो करो तो कोई कहेगा की वो काम जिसमे तुम्हें मज़ा आता हो तो कोई कहेगा वो जिसको दुनिया की जरूरत हो, ऐसी सलाहें बिल्कुल गलत है इनको सुनकर इंसान उलझन में पड़ जाता है लेकिन ये पता लगाने के लिए कि आपको कौनसा काम करना चाहिए यह आपको एक व्ययस्थ के रूप में समझना होगा जो आप नीचे इस इकिगाई के इस डाइयग्रैम यानि आरेख से समंझ सकतें हैं ।
इकिगाई के इस डाइयग्रैम यानि आरेख को समझना काफी आसान है, पहला गोला दर्शाता है कि जो काम आपको पसंद हो, दूसरा गोल दर्शाता है की ऐसा काम जिसमें आप काफी अच्छे हो यानि जो आपकी कौशल्यता (Creativity) हो, तीसरा गोल दर्शाता है की जिस काम को करने से आपको धन भी मिले और चौथा गोल दर्शाता है कि ऐसा काम जिसकी दुनिया को जरूरत हो यानि जिस काम की दुनिया में काफी अहमियत हो ।
- पहेले और दूसरे गोले से मिलकर जुनून बंता है यानि जो काम आपको पसंद है और आप उसको काफी अच्छे से करतें हैं तो वो है आपका जुनून है और जुनून किसी भी कार्य में लगन और जवलंत इच्छा के साथ उसे करते हुए पैदा कर सकते हैं उद्धरण के लिए किसी इंसान को विडिओ एडिटिंग के बारे में जानना और विडिओ एडिटिंग करना काफी पसंद है और वो उसमे काफी अच्छा है, तो यह उसका जुनून हुआ ।
- दूसरे और तीसरे गोले से मिलकर पेशा बंता है जिस काम को करने से धन भी मिलता है और आप उसको काफी अच्छा करते हो यानि वह काम आपकी कौशल्यता है तो वह आपका पेशा (Passion) है उद्धरण के लिए किसी ने कंपनी खोली और उसके जरिए वह काफी धन कमाने लगा तो वह उसका पेश हुआ ।
- तीसरे और चौथे गोले से मिलकर व्यवसाय बंता है यानी जिस काम की दुनिया को जरूरत हो और उसके बदले आपको पैसे भी मिले तो यानि वह आपका व्यवसाय है
- चौथे और पहेले गोले से मिलकर उद्देशय बंता है यानि जिस काम को करना आप पसंद करतें हैं और उसकी दुनिया को जरूरत हो उद्धरण के लिए किसी इंसान ने अपने पसंदिते काम को करके दुनिया की जरूरत पूरी की तो वह उस इंसान का उद्देशय हुआ ।
और इन सभी गोलो से मिलकर इकिगाई बंता है ।
सारांश: ऐसा काम करो जो आपके इकिगाई से मेल खाता हो
इकिगाई पुस्तक हिन्दी पुस्तक PDF Download Link
Report This
इकिगई पुस्तक के डाउनलोड लिंक में कोई भी परेशानी होने पर कोई भी बाधा आने पर लिंक का न खुलने पर / लिंक टूटा है तो हमसे तुरंत संपर्क करे आपकी परेशानी का हल जरूर होगा ।